Monday 15 February 2021

Tech Duniya- History of most important gadgets : Bluetooth

  Tech Duniya - History of Bluetooth most important gadgets of today world.  

In this you will get entirely to know how Bluetooth invented and came in this world.

But I am Indian so my important article will be in Hindi.

Bluetooth




 ्््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््  ब्लूटूथ कौन ?

ब्लूटूथ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया। ब्लूटूथ से आज डाटा और फाइलें शेयर की जाती हैं। बिना इसके बहुत से काम हमारे रुक जाते हैं। आज के समय में तो जिस जिस  भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में देखें उसमें ब्लूटूथ देखने को मिलता है।

क्यों ना आज ब्लूटूथ की हिस्ट्री को जानते हैं कि कैसे हमारे ब्लूटूथ चाचा इस दुनिया में आए कैसे ब्लूटूथ चाचा के जिंदगी शुरू हुई चलो शुरू करते हैं!


ब्लूटूथ का इतिहास

हमारे ब्लूटूथ चाचा को शुरू में शॉर्टलिंक रेडियो का नाम मिला । हमारे ब्लूटूथ चाचा ने इस दुनिया में 1989 में एकदम कदम रखा । उन्हें इस दुनिया में लाने का काम हमारे नील्स रायडबेक ने किया तो यह हमारे दादा हुए क्योंकि ब्लूटूथ के  तो ये पापा हुए कि नहीं।

धीरे-धीरे यह खबर फैलने लगी । फिर 1997 में दो कंपनियों ने नील्स से बात कर इसे मोबाइलों में डालने की बात करने लगे फिर बाद में एक मुश्किल आने लगी कि जो हमारे ब्लूटूथ चाचा यह बिजली बहुत खाने लगे अब वह सभी समझ नहीं पा रहे कि करें क्या , चाचा का इस्तेमाल भी कर सके और वह बैटरी भी कम खाए फिर इसके बाद हमारे ब्लूटूथ चाचा की जिंदगी बदलने पहुंचे नोकिआ और तोशीबा ।  दोनों ने मिलकर हमारे चाचा को कर दिया फेमस।
फिर हमारे ब्लूटूथ चाचा और अच्छा बनाने का काम होने लगा। उनमें नई नई चीजें डाल ली जाने लगी आखिर मई 1998 में ब्लूटूथ एस.ई.जी  को आईबीएम और चार इसके प्रमुख मेंबर इंटल , नोकिया , तोशीबा और ईरिससोन के द्वारा लांच किया गया।


ब्लूटूथ का विस्तार 

पहले कंज्यूमर ब्लूटूथ डिवाइस को 1999 में लांच किया गया अब धीरे-धीरे हमारे ब्लूटूथ चाचा घर घर पहुंचने लगे लोग इन को सबसे ज्यादा पसंद करने लगे उस समय का राजा बन चुके थे हमारे ब्लूटूथ चाचा।

अभी तो वह केवल अकेले अकेले ही उनकी इस्तेमाल हो रहा था लेकिन अब आईबीएम जी ने उनकी दोस्ती नोटबुक से करा थीम पैड 31 को लांच किया फिर उसके बाद जब उनकी दोस्ती मोबाइल से हुई तो पूरी दुनिया देखती रह गई हमारे ब्लूटूथ चाचा जी के कारण यह ईरिससोन की 33 को " बेस्ट शो टेक्नोलॉजी अवार्ड"  मिला ।

धीरे-धीरे हमारे बिल्कुल चाचा और फेमस होते चले गए और आज इतने फेमस हैं कि हर घर में हर डिवाइस में हैं आज भी हमारे ब्लूटूथ चाचा अपनी लोकप्रियता बनाए हुए हैं।

मुझे आशा है आपको यह हिंदी हिस्ट्री की अच्छी लगी होगी और एक दुनिया ने आपको एक सबसे अच्छा कॉन्टेंट प्रोवाइड किया होगा। 
एक दुनिया आपके लिए ऐसे ही अनेक हिस्ट्री अलग-अलग डिवाइसों की लाता रहेगा। 

धन्यवाद!

हमें आशा है कि Tech Duniya का प्रयास आपको अच्छा लगा होगा ऐसे ही स्टोरी पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को विजिट करें।




No comments:

Post a Comment

Tech Duniya- History of most important gadgets : Bluetooth

   Tech Duniya  -  History of Bluetooth most important gadgets of today world.   In this you will get entirely to know how Bluetooth invente...